हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी पुलिस ने देर रात चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान - भिवानी चेकिंग अभियान

शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भिवानी पुलिस की ओर से देर रात नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की ओर से वाहनों की जांच की गई.

night domination campaign biwani
भिवानी पुलिस ने देर रात चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

By

Published : Dec 4, 2020, 8:37 AM IST

भिवानी:पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह के आदेश पर जिला पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. इसी के तहत जिला पुलिस द्वारा स्पेशल नाकाबंदी अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है, ताकि शहर की कानून व्यवस्था को कायम रखा जा सके. इसी के तहत जिला पुलिस ने बीती रात नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह के आदेश पर बीती रात जिला पुलिस द्वारा स्पेशल नाकाबंदी अभियान चलाया गया. अभियान के तहत लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस के नियमों की पालना करने के बारे में बताया गया. साथ ही स्पेशल नाकाबंदी अभियान में 406 वाहनों की जांच की गई और कागजाद पूरे नहीं होने पर 22 वाहनों के चालन काटे गए. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इन वाहनों के चालान कर 11 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.

इसके आगे पुलिस प्रवक्त ने बताया कि एसपी के निर्देश अनुसार 16 नवंबर से 30 नवंबर तक उद्घोषित और ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चला गया था, जिसमें कुल 10 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किय गया जिसमें एक 25 हजार रुपये का ईनामी उद्घोषित आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details