हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में सेना की खुली भर्ती के लिए नई तारीखों का ऐलान, जानिए कैसे ले पाएंगे भाग - सेना खुली भर्ती

चरखी दादरी कार्यालय ने बताया कि सेना की खुली भर्ती अब 14 मार्च से 5 अप्रैल 2021 तक मिलिट्री स्टेशन हिसार में होगी. इस भर्ती में भिवानी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी और चरखी दादरी जिलों के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं.

Bhiwani army open recruitment
Bhiwani army open recruitment

By

Published : Feb 11, 2021, 6:45 PM IST

भिवानी:चरखी दादरी कार्यालय ने बताया कि सेना की खुली भर्ती अब 14 मार्च से 5 अप्रैल 2021 तक मिलिट्री स्टेशन हिसार में होगी. ये भर्ती पहले भिवानी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी और चरखी दादरी जिलों के उम्मीदवारों के लिए 1 मार्च से 12 मार्च 2021 को राव तुता राम स्टेडियम, रेवाड़ी में होनी थी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब भर्ती तारीख को बढ़ा दिया गया है. भर्ती प्रक्रिया मे भाग लेने से पहले उम्मीदवारों को कोरोना वाइरस मुक्त प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य है.

उम्मीदवार सेना भर्ती जानकारी के लिए भर्ती कार्यालय द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन जरुर देखें. प्रवेश पत्र की जानकारी हेतू प्रार्थी अपना पंजीकृत ई-मेल और प्रोफाइल लगातार देखते रहें. भर्ती में किसी भी तरह की फर्जी प्रमाण-पत्र का इस्तेमाल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी है. अगर कोई प्रार्थी ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:भिवानी: बोलेरो और ट्रक के बीच टक्कर, कई लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

भर्ती के दौरान कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लाना होगा अनिवार्य:-

  1. उम्मीदवारोंअपने साथ 10वीं व 12वीं कक्षा उतीर्ण के मूल प्रमाण-पत्र लाना होगा.

2. रिहायशी, जाति व चरित्र प्रमाण पत्र साथ लाना होगा

3. एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र व खेल धारक अपना प्रमाण-पत्र, जो प्राधिकृत फेडरेशन द्वारा हो तथा रैली तिथि से केवल दो वर्ष के अंदर का ही मान्य होगा.

4. ओपन स्कूल या हरियाणा ओपन स्कूल से पास उम्मीदवार अपने साथ आठवी अथवा नवमी कक्षा का स्थानांतरण प्रमाण-पत्र भी साथ लाए.

5. 20 रंगीन पासपोर्स साइज फोटो सफेद बैकग्राउण्ड के साथ एवं तीन महीने से पुराना नहीं होनी चाहिए.

6. 21 साल से कम आयु के उम्मीदवारों को अविवाहित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिस पर खुद का, माता-पिता या अभिभावक का और सरपंच का हस्ताक्षर होना चाहिए.

7. सभी उम्मीदवार अपना ऐफीडवेट नोटिफिकेशन में दिए सैंपल के अनुसार बनवाकर भर्ती में लाएं.

साथ ही रैली में प्रवेश से पूर्व उम्मीदवार अपने दांतों व कानों की सफाई, बाल कटवा कर तथा शरीर को साफ-सुथरा करके आएं ताकि पहचान एवं डॉक्टरी जांच में असुविधा ना हो. जिन उम्मीदवारों के पास जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति नहीं होगी उनकी भर्ती रैली रद्द कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details