हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के नीमड़ीवाली गांव के किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सोमवार को भिवानी के किसानों ने सफेद मक्खी और बरसात से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान किसानों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया. तो वे आंदोलन पर मजबूर होंगे.

neemadiwali village farmers submitted memorandum to dc for compensation in Bhiwani
भिवानी के नीमड़ीवाली गांव के किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 7, 2020, 4:07 PM IST

भिवानी:गांव नीमड़ीवाली के किसानों ने सफेद मक्खी व बरसात से खराब हुई कपास, ग्वार व बाजरा की फसल के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की अपील की है. किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष राकेश आर्य नीमड़ीवाली की अध्यक्षता में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान राकेश आर्य ने बताया कि फसलें 50 से 90 फीसदी तक खराब हो चुकी हैं. इसलिए सरकार को इनका मुआवजा देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कि खराब फसलों की शीघ्र गिरदावरी करवा कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए. जिससे किसानों के परिवार का पालन-पोषण हो सके. उन्होंने बताया कि गांव नीमड़ीवाली के किसानों का पिछले छह साल से खराब हुई फसलों का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है. जिसके चलते किसानों में भारी रोष है.

वहीं ज्ञापन की प्रति लेने पहुंचे नायब तहसीलदार रामचंद ने किसानों को आश्वासन दिया की वे उपायुक्त अजय कुमार से बातचीत करके 10 सितंबर तक उनकी समस्या का समाधान करवाने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने किसानों को फसल बीमा योजना को लेकर डीडीओ डॉ. प्रताप सिंह संभ्रवाल से बातचीत करने को कहा.

जिसके बाद किसानों ने डीडीओ से बातचीत की. जिसपर डीडीओ ने किसानों से एक सप्ताह का समय मांगा. इस दौरान उपस्थित किसानों ने 10 सितंबर तक का समय देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया. तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें:बब्बर खालसा समूह के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details