भिवानी:गांव नीमड़ीवाली के किसानों ने सफेद मक्खी व बरसात से खराब हुई कपास, ग्वार व बाजरा की फसल के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की अपील की है. किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष राकेश आर्य नीमड़ीवाली की अध्यक्षता में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान राकेश आर्य ने बताया कि फसलें 50 से 90 फीसदी तक खराब हो चुकी हैं. इसलिए सरकार को इनका मुआवजा देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कि खराब फसलों की शीघ्र गिरदावरी करवा कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए. जिससे किसानों के परिवार का पालन-पोषण हो सके. उन्होंने बताया कि गांव नीमड़ीवाली के किसानों का पिछले छह साल से खराब हुई फसलों का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है. जिसके चलते किसानों में भारी रोष है.