भिवानी: छोटी काशी भिवानी में आज नवरात्रों के अंतिम दिन देवी मां सिद्धीरात्रि की पूजा (Worship of Maa Siddhiratri) की गई. इसके साथ ही नवरात्रों का समापन कंजकों को भोजन कराने के साथ किया गया. कहते हैं कि नौ दिनों तक दैवीय शक्ति मनुष्य लोक में भ्रमण के लिए आती हैं. इन दिनों देवी के उपासक व्रत रखकर देवी के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं. अंतिम दिन नौ कन्याओं और एक लड़के को जिमाने के साथ ही व्रत का समापन (End of Navratras) होता है.
इसी के तहत आज देश भर में कन्याओं को भोजन कराने के साथ ही मां दुर्गा की पूजा संपन्न की गई. मिट्टी के नौ कलश देवी मां के नौ रूपों की पूजा का फल भी नवरात्रि के अंतिम दिन मिलने की बात पुराणों में कही गई है. भिवानी में आज नौ दिन उपवास रखने के बाद भगतों ने कन्या को जिमाकर (Kanya Pujan Bhiwani) व्रत का समापन किया. नौ कन्याओं की पूजा-अर्चना कर उन्हें हलवा, पूरी, छोले और नारियल का भोग लगाने के साथ व्रत का समापन किया.