भिवानी: जिले के प्रेम नगर में स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के नए परिसर में 29 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच तीन दिवसीय ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन (national women wrestling competition) किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में देश भर से 115 से ज्यादा विश्वविद्यालय भाग लेंगे और इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे.
इस बारे में भिवानी की चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल ने बताया कि विश्वविद्यालय समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर के आयोजन करता रहता है. उसी श्रृंखला में 29 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच तीन दिवसीय राष्ट्रीय सतर की महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा.