भिवानी: हालुवास गेट से गुजरने वाले नेशनल हाई-वे 709-ई पिछले करीब डेढ़ माह से खस्ताहाल स्थिति में है. इस मार्ग पर गहरे-गहरे गड्ढे बने हुए है, जिसके चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना तो करना पड़ता है. साथ ही दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहता है. रात के अंधेरे में वाहन चालक इस मार्ग पर बने गड्ढे को देखने में समर्थ नहीं होते और किसी न किसी दिन दुर्घटना का शिकार बन जाते है. विभाग के अधिकारी भी इस समस्या का स्थाई समाधान करने की बजाए सिर्फ लीपापोती में ही विश्वास रखते है और सिर्फ मिट्टी डालकर इन गड्ढों के भरे जाने दिलासा देकर निकल बनते हैं.
हालुवास गेट से गुजरने वाला ये एनएच मार्ग दिल्ली, पिलानी, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, चंडीगढ़ सहित कई शहरों को जोड़ता है. बता दें कि कुछ दिन पहले जब मुख्यमंत्री की जन आर्शीवाद यात्रा का भिवानी में आगमन हुआ था, तब भी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी ने विभाग के अधिकारियों से इस मार्ग को दुरूस्त किए जाने की मांग की थी, ताकि विभाग के अधिकारी आम नागरिकों की बजाए मुख्यमंत्री का तो ख्याल रखे. जिसके बाद रातों रात विभाग ने यहां इस मार्ग पर 70 फुट की लंबाई और चौड़ाई वाले गड्ढे को मलबे से भर दिया.
ये भी पढ़े-हिसार: ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान, नियम तोड़ने वालों को बांटे फूल