हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1 अप्रैल से चलेगी नांदेड़-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल - नांदेड़ श्रीगंगानगर स्पेशल रेल 1 अप्रैल

नांदेड़-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल 1 अप्रैल से शुरू हो रही है. जिसे लेकर रेलवे की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

Nanded Sriganganagar weekly special train
1 अप्रैल से चलेगी नांदेड़-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल

By

Published : Mar 4, 2021, 7:26 PM IST

भिवानी:उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाड़ी नंबर 07623 नान्देड़-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 1 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. ये ट्रेन नांदेड़ से सुबह 6.50 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07624 श्रीगंगानगर-नान्देड़ साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 2.30 बजे नान्देड़ पहुंचेगी. ये रेल सेवा मार्ग में पुर्णा जं., बसमत, हिंगोली (डैक्कन), वाशिम, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, नंदूरबार, सूरत, भरूच, वडोदरा और श्रीकरणपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

ये भी पढ़िए:भिवानी: 7 मार्च से शुरू होगी अहमदाबाद-कटरा एक्सप्रेस ट्रेन

उन्होंने बताया कि इस रेल में दो पावर कार, दो साधारण सीटिंग, 9 शयनयान, 3 थर्ड एसी, 1 सैकिंड एसी और एक पेंट्री कार सहित कुल 18 कोच होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details