भिवानी: कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं जेजेपी की विधायक नैना चौटाला ने भी लाठीचार्ज को गलत बताया है.
नैना चौटाला ने कहा कि उन्हें लाठीचार्ज की ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो वो बेहद गलत हुआ है. बता दें कि नैना चौटाला हलके में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण करने के दौरान द्वारका गांव में लोगों को संबोधित कर रही थीं. इस मौके पर उन्होंने लाठीचार्ज पर ये प्रतिक्रिया दी.
नैना चौटाला ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज को ठहराया गलत इसके आगे नैना चौटाला ने कहा है कि बाढड़ा अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि रहा है और जब तक दुष्यंत के हाथ में कलम है वो हलके के लोगों को कोई कमी नहीं आने देंगी. उन्होंने कहा कि वो हलके में विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों से प्राप्त प्रस्तावों को पांच साल के दौरान पूरा करवाने का प्रयास करेंगी.
गौरतलब है कि गुरुवार को कुरुक्षेत्र के पिपली मंडी परिसर में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने रैली बुलाई थी, जिसमें प्रदेश भर के किसान जुटे. पिपली अनाजमंडी में भारतीय किसान यूनियन की रैली में पहुंचने से पहले किसानों को पिपली चौक पर रोक लिया गया. उन्हें वापस जाने को कहा गया, लेकिन वो नहीं मानें. आगे बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके किसानों को खदेड़ा. इसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया. वहीं रैली में शामिल होने के लिए निकले विधायक बलराज कुंडू को भी पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़िए:भारतीय वायुसेना ने आसमान में दिखाई देश की ताकत, देखिए शानदार एयरशो
एक दिन पहले ही किसान रैली में शामिल होने के लिए घरों से निकल पड़े थे, लेकिन कुछ किसानों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. वहीं कुछ जगहों पर किसानों को हिरासत में भी लिया गया. इस दौरान किसानों ने विरोध किया तो पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां भांजी.