भिवानी: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने भिवानी में कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी समेत बाकी विपक्षी दलों पर निशाना साधा. नायब सैनी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी दस सीटों पर कमल का फूल खिलेगा और डबल इंजन की सरकार बनेगी. बीजेपी में कार्यकर्ताओं के नाराज होनी की खबरों पर नायब सैनी ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता नाराज नहीं है.
उन्होंने कहा कि जो नाराज हैं, उन्हें मना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता की अनदेखी पार्टी में नहीं होने दी जाएगी और मुख्यमंत्री के साथ कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा. नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष लोगों को बरगलाने का काम कर रहा है, लेकिन जनता उनके प्रलोभन में नहीं आएगी. कांग्रेस ने झूठे वादे किए हैं और उनको जनता समझ गई है.
पीएम के ओबीसी कार्ड इस्तेमाल के सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि राहुल व कांग्रेस पार्टी ने कभी भी ओबीसी का सम्मान नहीं किया. केवल वोट बैंक के लिए कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी का इस्तेमाल किया है. कांग्रेस ने हमेशा झूठे वादे किए हैं. अब कांग्रेस का झूठ नहीं चलेगा. बीजेपी में सांसद और विधायकों की ना चलने के सवाल पर सैनी ने कहा कि राहुल गांधी के समय काल में तो प्रधानमंत्री की भी नहीं चलती थी.