हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने ओबीसी कार्ड को वोट बैंक के लिए किया इस्तेमाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष - कांग्रेस पर नायब सैनी

Naib Saini On Congress: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी ने भिवानी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा.

naib-saini-on-congress-and-rahul-gandhi-haryana-bjp-president-naib-saini-in-bhiwani
कांग्रेस ने ओबीसी कार्ड को वोट बैंक के लिए किया इस्तेमाल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2023, 7:38 PM IST

भिवानी: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने भिवानी में कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी समेत बाकी विपक्षी दलों पर निशाना साधा. नायब सैनी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी दस सीटों पर कमल का फूल खिलेगा और डबल इंजन की सरकार बनेगी. बीजेपी में कार्यकर्ताओं के नाराज होनी की खबरों पर नायब सैनी ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता नाराज नहीं है.

उन्होंने कहा कि जो नाराज हैं, उन्हें मना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता की अनदेखी पार्टी में नहीं होने दी जाएगी और मुख्यमंत्री के साथ कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा. नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष लोगों को बरगलाने का काम कर रहा है, लेकिन जनता उनके प्रलोभन में नहीं आएगी. कांग्रेस ने झूठे वादे किए हैं और उनको जनता समझ गई है.

पीएम के ओबीसी कार्ड इस्तेमाल के सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि राहुल व कांग्रेस पार्टी ने कभी भी ओबीसी का सम्मान नहीं किया. केवल वोट बैंक के लिए कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी का इस्तेमाल किया है. कांग्रेस ने हमेशा झूठे वादे किए हैं. अब कांग्रेस का झूठ नहीं चलेगा. बीजेपी में सांसद और विधायकों की ना चलने के सवाल पर सैनी ने कहा कि राहुल गांधी के समय काल में तो प्रधानमंत्री की भी नहीं चलती थी.

सैनी ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी पर एक कीचड़ उछलने की कोई जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कहा था कि प्रधानमंत्री ओबीसी कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं और बीजेपी सरकार को सांसद और विधायक की बजाय चीफ सेक्रेटरी चला रहे हैं. इस पर नायब सैनी ने कहा कि राहुल गांधी अपने गिरेबान में झांककर देखें कि उनकी सरकार कैसे चलती थी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग कार्यक्रम, क्या गुटबाजी से हरियाणा की सत्ता में वापसी कर पाएगी कांग्रेस?

ये भी पढ़ें- हरियाणा में परिवार पहचान पत्र से लोगों को मिल रही कई सुविधाएं, फर्जीवाड़े में आई कमी, सरकार को भी करोड़ों का लाभ

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने 'मन की बात' में विदेश में शादी समारोह के चलन पर उठाये सवाल, कहा- ऐसे आयोजन देश में ही करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details