हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में शुरू हुई सरसों खरीद, आठ खरीद केन्द्र बनाएं - bhiwani dc

भिवानी में सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. इसे लेकर किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराना शुरु कर दिया है.

सरसों की खरीद हुई शुरु

By

Published : Apr 5, 2019, 3:05 PM IST

भिवानी: जिले में सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है. इस बार किसानों द्वारा करवाए गए रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों के मुताबिक एक लाख मीट्रिक टन सरसों की आवक की उम्मीद है. वहीं रजिस्ट्रेशन की तारीख भी बढ़ा दी गई है. किसान 10 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

सरसों की खरीद हुई शुरु

भिवानी के उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने सरसों खरीद की जानकारी दी कि 4 अप्रैल को अकेले एक दिन में भिवानी और सिवानी में 104 किसानों की 240 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई. उन्होंने बताया कि हालांकि खरीद 28 मार्च से शुरू होनी थी, मगर किसानों की फसल मंडियों में ना आने और दूसरी कुछ दिक्कतों की वजह से यह शुरू नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि जिले में 8 जगहों पर खरीद केंद्र बनाए गए गए है, जिनमें सरसों खरीद का काम शुरू हो गया है.

सरसों की खरीद हुई शुरु

उपायुक्त के मुताबिक भिवानी जिले में बंपर फसल हुई है और एक लाख मीट्रिक टन से ज्यादा का पंजीकरण अब तक हो चुका है, जबकि पंजीकरण की तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि शुरूआत में थोड़ी दिक्कतें आती है, मगर सब कुछ सही कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मंडियों में किसानों की दिक्कतें दूर करने के लिए शिकायत निवारण कमेटियां गठित की गई है, जो कि उनकी समस्याओं का निदान करेंगी.

डॉ. अंशज सिंह ने कहा है कि पहले तो खरीद हैफेड की तरफ से की जाएगी, उसके बाद डीएफएससी की तरफ से और अंत में दोनों ही एजेंसियों के द्वारा खरीद की जाएगी. उन्होंने बताया कि किसानों को थोड़ी बहुत दिक्कतें मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण करवाने के दौरान डाटा में हुई होगी, मगर इसे ग्रीवेंस कमेटी के की तरफ से दुरूस्त किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details