हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: सरसों की फसल करेगी किसानों को मालामाल, बारिश और धुंध ने दिया साथ - bhiwani news

भिवानी के सरसों के किसान बहुत खुश है. इस बार ठंड में बारिश और अच्छी धुंध के कारण उनके फसल में बम्पर पैदावार होने की उम्मीद है.

mustard farmers happy with rain in bhiwani
सरसों

By

Published : Jan 25, 2020, 5:18 PM IST

भिवानी:बेशक इस समय पूरा उत्तर भारत ठंड की मार झेल रहा हो, लेकिन ये ठंड सरसों के किसानों के लिए वारदान साबित हो रही है. भिवानी के किसानों के लिए इस बार सरसों की फसल की बम्पर पैदावार हुई है.

ठंड में हुई बारिश से सरसों के किसान खुश

इस मौसम के चलते किसानों के मालामाल होने की पूरी संभवना है. किसानों की माने तो अबकी बार मौसम बिल्कुल अनुकूल रहा है और सही समय पर बारिश हुई है और धुंध ने भी सही साथ दिया.

सरसों की फसल करेगी किसानों को मालामाल, देखें वीडियो

बम्पर पैदावार की उम्मीद

ठंड और समय पर बारिश से सरसों की फसल की बम्पर पैदावार होगी. किसान 1 लाख 64 हजार हैक्टेयर भूमि पर पिछली बार सरसों की फसल उगाया था. इस बार उनका यह रकबा बढ़ा है. कृषि विभाग के आकड़ो पर नजर डालें तो किसानों ने इस बार एक लाख 68 हजार रकबें पर सरसों की फसल की काश्त की है.

ये भी जाने- गुरुग्राम: अवैध कॉलोनियों पर कसेगा शिकंजा, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने तैयार की योजना

समय पर बारिश और धुंध ने दिया साथ

कृषि विभाग के क्वालिटी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि इस बार भिवानी और दादरी के किसानों की फसल बम्पर होने की सम्भावना है. अधिकारियों का कहना है कि इस बार पहले के मुकाबले अच्छी फसल है. उन्होंने कहा कि फसल के लिए पर्याप्त पानी मिला है और बारिश व धुंध भी समय पर हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details