हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 3 लाख एकड़ सरसों की फसल पर जमा पाला, भारी नुकसान की आशंका - भिवानी सरसों की फसल खराब

भिवानी में पाला पड़ने से सरसों की फसल में भारी नुकसान की आशंका (bhiwani frost crop damaged) जताई जा रही है. जिले में इस बार 3 लाख 75 हजार एकड़ में सरसों की फसल खड़ी है.

bhiwani frost crop damaged
bhiwani frost crop damaged

By

Published : Jan 29, 2022, 7:39 PM IST

भिवानी: भले ही धुंध की चादर सिमट गई हो, लेकिन पाले ने रबी की फसलों की कमर तोड़नी शुरू कर दी. खासकर शुक्रवार को सुबह गिरे पाले का सबसे ज्यादा असर सरसों पर (bhiwani frost crop damaged) होने वाला है. हालांकि पाले का नुकसान पीला सोना (सरसों) की फलियों व दानों पर पड़ेगा, लेकिन फिलहाल उक्त फसल पर पाले का असर दिख नहीं रहा. सरसों की फसल के पत्तों पर बर्फ के छोटे-छोटे कण दिखे, जो कि सूर्य उगने के करीब आधे घंटे तक पत्तों पर जमे रहे. बाद में पिघलकर जमीन पर गिरे.

वहीं गेहूं व जौ की फसल में कड़ाके की ठंड का फायदा होगा. सब्जियों की फसलें पाले से प्रभावित होंगी. दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा. किसानों का कहना है कि वैसे तो रबी की फसल ठंड के बैगर पनपती नहीं, लेकिन अगर ज्यादा ठंड हो जाए तो नुकसान होना भी लाजिमी है. इस वक्त सरसों की फसल में फलियां बन रही हैं. फलियों में दाना एक-दो प्रतिशत ही पूरा हुआ है, बाकी दाना आधा अधूरा है.

भिवानी में पाला पड़ने से फसल में नुकसान की आशंका

उस दाने में केवल पानी ही है जो कि दो तीन दिनों के प्रोसेस के बाद ही पूरा दाना बनेगा. पाले से फलियों में पनप रहे दाने का पानी जम गया. अगर वह पानी दोबारा नहीं पिघलता तो उस फली में उस दाने का सही स्वरूप नहीं बन पाएगा. दाना पूरा होने की बजाए फली के अंदर ही पिचक जाएगा. बाद में उस दाने में तेल की मात्रा न के बराबर होगी.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में 2 फरवरी तक मौसम रहेगा साफ, लेकिन 3 से 4 फरवरी तक बारिश की संभावना

किसानों का कहना है कि एक दिन के पाले से सरसों की फसल में ज्यादा नुकसान नहीं बनेगा, लेकिन अगर अगले एक-दो दिनों तक इसी तरह से पाला गिरा तो सरसों की फसल में मोटा नुकसान होने की आशंका बन जाएगी. वहीं कृषि विभाग के उप निदेशक आत्मा राम गोदारा ने बताया कि इस बार 3 लाख 75 हजार एकड़ सरसों की फसल भिवानी जिले में है. उन्होंने बताया कि किसानों को सरसों में सल्फर का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही कम पानी की सिंचाई करनी चाहिए ताकि फसल को पाले से बचाया जा सकें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details