भिवानी: सरकार की अनुमति के बाद प्रदेश की मंडियों में गेहूं और सरसों की खरीद लगातार चल रही है. जिला भिवानी में गेहूं खरीद के लिए निर्धारित मंडी और खरीद केंद्रों पर 25 अप्रैल तक कुल 34 हजार 130 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. इसी प्रकार 25 अप्रैल तक जिले में 48 हजार 502 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है.
खाद्य एवं पूर्ति विभाग से मिली जानकारी अनुसार भिवानी में गेहूं खरीद की बात करें तो भिवानी अनाज मंडी में 6332 मीट्रिक टन, बवानीखेड़ा में 2794, चांग में 1073, जुई में 3126, धनाना में 1320, लोहारू में 1262, तोशाम में 2715, ढिगावा में 1662, बहल में 657, खरक कलां में 1265, राधा सत्संग भवन में 1316, नंदगांव में 478, तिगड़ाना में 2465, मिताथल में 1531, भैणी जाटान में 1434, लेघां हेतवान में 944, राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम में 1044, बंसीलाल कॉलेज लोहारू में 397, बड़वा में 158, नया बस स्टैंड सिवानी में 2157 मीट्रिक टन की खरीद हुई है.