भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. मंगलवार रात कार में सवार होकर आए बदमाशों के द्वारा गोलीबारी में घायल बड़सी गुजरान गांव के शराब ठेकेदार सुरजीत कुमार की गुरुवार को मौत हो गई. शराब ठेकेदार ने हिसार में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. बदमाशों ने शराब ठेकेदार को उस समय गोलियां मारी थी, जब वे जलघर के पास अपने साथियों के साथ बैठकर मंगलवार शाम हुक्का पी रहे थे.
ये भी पढ़ें:Encounter in Bhiwani: भिवानी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बाल-बाल बचे साइबर सेल इंचार्ज ASI
पहले अंतिम संस्कार करने से किया इनकार: वहीं, गुरुवार को जब शराब ठेकेदार का शव गांव में आया तो ग्रामीणों ने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा वे तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. इसकी जानकारी मिलने पर डीएसपी. हेडक्वार्टर रमेश कुमार और बवानीखेड़ा थाना प्रभारी श्रीभगवान गांव में पहुंचे.
थाना प्रभारी के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार: इसके बाद थाना प्रभारी श्रीभगवान आगे आए और उन्होंने कहा कि सुरजीत आपके गांव का बेटा था, लेकिन वह उसके भाई जैसा था. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले को 70 फीसदी सुलझा लिया है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इस दौरान डीएसपी ने लोगों को हर तरीके से समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक भी बात पर सहमति नहीं जताई. हालांकि, एक घंटे बाद थाना प्रभारी श्रीभागवान के आश्वासन पर ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार करने पर राजी हुए. इस पर शाम को सुरजीत के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:भिवानी में तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत, दोनों के कपड़े और बाइक भी बरामद
बदमाशों ने 2 मिनट में बरसाई थी 9 गोलियां: उसी दौरान एक कार में सवार होकर आए बदमाशों ने सुरजीत पर मात्र 2 मिनट में 9 राउंड फायर किए और कार में बैठकर फरार हो गए. इसके बाद गंभीर रूप से घायल सुरजीत को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां, गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. इस पर पुलिस ने उसके शव का हिसार में ही पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों के हवाले कर दिया.
शातिर अपराधी हैं आरोपी: थाना प्रभारी श्रीभगवान ने कहा कि अभी आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए जा सकते हैं. आरोपी नजदीकी क्षेत्र के नहीं हैं, बल्कि बहुत दूर से हैं. सभी आरोपी शातिर अपराधी हैं. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस 3 दिन में इस मामले को ट्रेस कर लेगी. इसलिए ग्रामीण 3 दिन का इंतजार करें. उनके इस आश्वासन के बाद करीब एक घंटे बाद ग्रामीण सुरजीत का अंतिम संस्कार करने पर राजी हुए.
'आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस': सुरजीत पहले बवानीखेड़ा एरिया के शराब ठेके लिया करता था, लेकिन इस साल उसने हांसी एरिया के शराब ठेके लिए थे. इसलिए उसकी हत्या के तार शराब कारोबारियों से जुड़े हुए हो सकते हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले को ट्रेस करने के लिए पुलिस की 7 टीमें दिन रात एक किए हुए हैं. हालांकि पुलिस सुरजीत के बयान लेकर आगामी कार्रवाई करने की बात कह रही थी. सुरजीत को जब से गोलियां लगी थी, वह एक शब्द भी नहीं बोल पाया था. ऐसे में उसकी मौत ने पुलिस के प्रयासों पर पानी फेर दिया. इस बारे में बवानीखेड़ा थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देगी.