हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान - illegal encroachment in bhiwani

भिवानी में नगर परिषद ने अवैध अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान में हाउसिंग बोर्ड, जीतू वाला फाटक और ऑटो मार्केट से अवैध अतिक्रमण हटाया गया.

police removed illegal encroachment in bhiwani
भिवानी में पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Jan 21, 2020, 8:56 PM IST

भिवानी:नगर परिषद अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया हुआ है. यह अभियान नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता हिमांशु लटका के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. नगर परिषद को जहां से भी अतिक्रमण की शिकायत मिल रही है वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है.

शिकायत मिलने पर की जा रही है कार्रवाई: हिमांशु लटका
इस बारे में बताते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता हिमांशु लटका ने कहा कि नगर परिषद को पूरे शहर में सीएम विंडो द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. शिकायत के आधार पर ही अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में हाउसिंग बोर्ड, जीतू वाला फाटक और ऑटो मार्केट से अवैध अतिक्रमण हटाया गया. कार्यकारी अभियंता हिमांशु ने कहा कि ऑटो मार्केट में दुकानदारों की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए वहां से अतिक्रमण हटाया गया.

भिवानी में पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
इसे भी पढ़ें: अंबाला: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, रेहड़ी संचालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई

कार्यकारी अभियंता हिमांशु लटका ने बताया कि नगर परिषद की पूरी टीम अपने लाव लश्कर के साथ पूरी तरह से मुस्तैद है. यह टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए है. उन्होंने बताया कि जब भी कोई अवैध अतिक्रमण की शिकायत आती है तो नगर परिषद शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details