भिवानी:हरियाणा के जिला भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह को मोबाइल पर अश्लील वीडियो कॉल मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम फेज मोहम्मद है. पुलिस ने आरोपी को 2 सोमवार सुबह 4 बजे नूंह से गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी फेज मोहम्मद ने ही सांसद धर्मबीर को अश्लील वीडियो कॉल की थी.
ये भी पढ़ें:MP Dharmbir Singh Obscene Video Call: बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह के पास आई अश्लील वीडियो कॉल, भिवानी पुलिस ने दर्ज की FIR
जानकारी के मुताबिक, 28 सितंबर को सांसद धर्मबीर सिंह के फोन पर अश्लील वीडियो की गई. पुलिस ने इस मामले की तकनीकी रूप से जांच कर वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो अपराधियों तालीम और आमिर को वारदात के 8 घंटे के भीतर ही नूंह से गिरफ्तार किया गया था. वीडियो कॉल करने के बाद तालीम यू ट्यूबर और पुलिस वाला बनकर लोगों से पैसे की डिमांड करता है. जबकि आमिर ट्रक चालक है, जो दूर दराज के क्षेत्रों से फर्जी सिम खरीद कर अपने भाई को प्रोवाइड करवाता है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 मोबाइल फोन, 15 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं. एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि इन आरोपियों की ही गैंग में तीसरा आरोपी फेज मोहम्मद भी शामिल है. जिसको सोमवार 2 अक्टूबर 2023 को सुबह 4 बजे नूंह से गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, तालीम और आमिर का तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था तो आरोपियों ने बड़े खुलासे किए हैं. आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल फोन 15 फर्जी सिम नंबर बरामद किए गए हैं. बरामद 13 फोन में से केवल 6 की तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई है. जिसमें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से करीब 2800 लोगों को मैसेज व वीडियो कॉल की गई है.
ये भी पढ़ें:अश्लील वीडियो कॉल कर विधायक बलराज कुंडू को ब्लैकमेल करने की कोशिश, बोले- मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश
पंजाब से करीब 88 लोगों को शिकार बनाया जा चुका है. जबकि पश्चिम बंगाल से 16 पीड़ित हैं. हिमाचल प्रदेश से 65 लोगों को निशाना बनाया गया है. जम्मू कश्मीर से 17 और कोलकाता से 24 विक्टिम है. वहीं, महाराष्ट्र से 29 और अन्य 17 राज्यों से भी कई लोगों को शिकार बनाया गया है. कुछ लोगों को कॉल बैक करके पूछा गया कि इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है, तो बहुत से लोगों ने इनकार कर दिया. क्योंकि ये सेक्सटॉर्शन जैसा क्राइम है. अपराधी आपस में ही पीयर लर्निंग के बाद अपराधी वारदात को अंजाम देते हैं. आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा.-वरुण सिंगला, एसपी