हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: सांसद बनते ही एक्शन मोड में धर्मबीर सिंह, बोले- जल्द सुधरेंगे बिजली-पानी के हालात - पानी की कमी होगी दूर

सांसद धर्मबीर सिंह जीत के बाद हर दिन गांव-गांव जाकर लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं. साथ ही गांव के लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं.

जनसमस्या सुनते सांसद धर्मबीर सिंह

By

Published : Jun 10, 2019, 12:34 PM IST

भिवानी: सांसद धर्मबीर सिंह ने दर्जन भर गांवों का दौरा किया. इस दौरान धर्मबीर सिंह ने गांव के लोगों की समस्याएं सुनी. बता दें कि आजकल सांसद धर्मबीर सिंह लोकसभा चुनाव में मिली जीत के लिए गांव-गांव जाकर लोगों का अभिनंदन कर रहे हैं.

सांसद ने भिवानी में सांसद ने ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे हैं ताकि विकास कार्यों को तेज गति दी जा सके. ग्रामीणों ने आवास योजना को लेकर भी अपनी समस्या सांसद के सामने रखी. इस पर सांसद ने लोगों को उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा जताया.

सांसद धर्मबीर सिंह

सांसद ने भिवानी जिला के गांव कितलाना, गौरीपुर, मानहेरू, सांगा, फुलपुरा, बामला, अमरावत कोंट सहित अनेक गांव का दौरा किया. यहां लोगों ने पानी की समस्या, कितलाना माइनर से पानी, तालाबों में पानी, चकबन्दी, सर्विस रोड़, गांव की कच्ची गलियों को पक्का करने, पंचायत घर मे बिजली, पानी की सुविधा, पार्क पक्के करने, स्कूल में अध्यापकों की कमी, मानेहरु नहर को इंद्रा नहर से जोड़ा जाए आदि समस्याएं सांसद धर्मबीर सिंह के सामने रखीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details