हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दार्जलिंग में शहीद हुए BSF जवान पवन कुमार पंचतत्व में विलीन, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि - भिवानी गांव दिनोद शहीद जवान

शहीद बीएसएफ जवान पवन कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार को भिवानी उनके पैतृक गांव दिनोद पहुंचा. जहां शहीद को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

mp dharambir singh payed tribute to martyred soldier of village dinod bhiwani
भिवानी: गांव दिनोद के शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद धर्मबीर सिंह

By

Published : Nov 11, 2020, 7:07 PM IST

भिवानी: दार्जलिंग में शहीद हुए बीएसएफ के जवान पवन कुमार को बुधवार को उनके पैतृक गांव दिनोद में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम महेश कुमार और डीएसपी सदर वीरेंद्र सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह भी दिनोद गांव पहुंचे और शहीद पवन कुमार को नमन किया.

बता दें कि बीएसएफ जवान पवन कुमार दार्जलिंग में तैनात थे. बुधवार सुबह 9 बजे जब शहीद पवन कुमार का पार्थिव शरीर भिवानी पहुंचा तो वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए. गांव में प्रवेश करते ही ग्रामीणों ने शहीद पवन कुमार के पार्थिव शरीर पर फूलों की बरसात कर नमन किया.

दार्जलिंग में शहीद हुए BSF जवान पवन कुमार पंचतत्व में विलीन

शहीद को सम्मान देने पहुंचे लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि ऐसे वीर जवानों की शहादत के बल पर आज हमारा देश महफूज है. उन्होंने कहा कि देश की सरहद की सेवा करते हुए पवन कुमार शहीद हुए हैं और इस वीर सपूत के माता-पिता को मैं सलाम करता हूं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर हो, राजस्थान हो या फिर पश्चिम बंगाल की सीमा हो, भारत के वीर जवान देश की रक्षा के लिए 24 घंटे तैनात है.

ये भी पढ़िए:कुरुक्षेत्र में 26 नवंबर से हड़ताल पर जाएंगी आशा वर्कर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details