भिवानी: दार्जलिंग में शहीद हुए बीएसएफ के जवान पवन कुमार को बुधवार को उनके पैतृक गांव दिनोद में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम महेश कुमार और डीएसपी सदर वीरेंद्र सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह भी दिनोद गांव पहुंचे और शहीद पवन कुमार को नमन किया.
बता दें कि बीएसएफ जवान पवन कुमार दार्जलिंग में तैनात थे. बुधवार सुबह 9 बजे जब शहीद पवन कुमार का पार्थिव शरीर भिवानी पहुंचा तो वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए. गांव में प्रवेश करते ही ग्रामीणों ने शहीद पवन कुमार के पार्थिव शरीर पर फूलों की बरसात कर नमन किया.