भिवानी: अब दक्षिण हरियाणा के जिलों को सीधा मुंबई से जोड़ने के लिए भारतीय रेलवे ने भिवानी से बांद्रा तक समर स्पेशल ट्रेन (bhiwani bandra summer special train) चलाई है. इस ट्रेन को भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लगभग 23 घंटे का सफर तय करते हुए ये ट्रेन भिवानी से दादरी, जयपुर, अजमेर, बड़ौदरा, सूरत, अहमदाबाद होते हुए मुंबई के बोरीवाली स्टेशन तक पहुंचेंगी.
इस ट्रेन के शुरू होने से टैक्सटाईल नगरी के रूप में जाने जाने वाले भिवानी शहर को ट्रैक्सटाईल के हब सूरत, अहमदाबाद व मुंबई से जुड़ने का मौका मिलेगा. ये ट्रेन भिवानी से प्रत्येक शुक्रवार को सांय तीन बजे मुंबई के लिए चलेगी, जो 23 घंटे में मुंबई पहुंचेंगी. सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भिवानी को अब सीधे रूप से राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों से इस ट्रेन के माध्यम से जोड़ा गया है. इससे इस क्षेत्र के व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी.
कोरोना काल के बाद लंबे समय से रेलवे के माध्यम से आवागमन की समस्याएं भारतीय रेलवे एक-एक कर सुलझा रहा है. लोगों का जीवन सामान्य पटरी पर लौट रहा है. सांसद ने कहा कि ना केवल रेलवे, बल्कि सड़क मार्गों का भी विस्तार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत भिवानी को अब जल्द ही बनकर तैयार होने वाले 154डी राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से मुंबई से जोड़ने का काम किया जा रहा है. जल्द ही अगले वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा.
सांसद ने कहा कि इससे ना केवल भिवनी, बल्कि रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व दादरी जिलों के लोगों को भी सीधे रूप से अहमदाबाद, सूरत व मुंबई से जुड़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि भिवानी-बांद्रा समर स्पेशल ट्रेन को वर्ष भर के लिए चलाने के लिए रेल मंत्रालय को सिफारिश की जाएगी. सांसद ने कहा कि ट्रेन शुरू होने के पहले दिन सभी रिर्जव 620 सीटें भिवानी स्टेशन से ही पूर्णतया फुल होकर चली हैं. ऐसे में ये स्पष्ट होता है कि इस क्षेत्र में रेल निरंतर चलाई जानी चाहिए. इससे रेलवे को भी आर्थिक लाभ होगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP