हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देश को सुरक्षित रखने में दक्षिण हरियाणा के जवानों की अहम भूमिका: सांसद धर्मबीर - dharambeer singh indian army

सांसद धर्मबीर सिंह ने दादरी में कहा कि वो चाहते हैं कि शहीदों के परिवारों को विशेष दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वो सीएम मनोहर लाल से भी मुलाकात करेंगे.

चरखी दादरी सांसद धर्मबीर सिंह
चरखी दादरी सांसद धर्मबीर सिंह

By

Published : Jan 27, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 1:39 PM IST

चरखी दादरी: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने में दक्षिण हरियाणा के जवानों की अहम भूमिका रहती है. वहीं इस क्षेत्र के जवानों ने सबसे ज्यादा देश को शहादत दी है. ऐसे में वो केंद्र और प्रदेश सरकार से शहीद परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा दिलवाने के लिए प्रयास करेंगे.

'शहीद परिवारों को दिया जाए विशेष दर्जा'
बता दें कि सांसद धर्मबीर सिंह दादरी जिला के गांव पैंतावास कलां में दिवंगत शहीद सुबेदार देईराम की मूर्ति का अनावरण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वो स्थानीय विधायक सोमबीर सांगवान के साथ प्रदेश के सीएम से मिलकर शहीद परिवारों के लिए विशेष दर्जा दिलाने सहित उनको मिलने वाली सुविधाओं की प्रक्रिया को सरल बनवाने का प्रयास करेंगे.

'देश को सुरक्षित रखने में दक्षिण हरियाणा के जवानों की अहम भूमिका'

ये भी पढ़ें- योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को नहीं मिल पा रहा फायदा

'शहीद होने वाले हमारे प्रेरणादायक हैं'
उन्होंने कहा कि शहीदों द्वारा देश के लिए दी गई शहादत को भुलाया नहीं जा सकता. युवाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए. वहीं विधायक व हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन सोमबीर सांगवान ने कहा कि बॉर्डर पर तैनात जवानों की बदौलत ही हम देश में सुख-चैन से हैं. देश के लिए शहीद होने वाले हमारे प्रेरणादायक हैं.

कार्यक्रम में सेना मैडल से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सांगवान ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं को फौज में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान शहीद परिवारों और देश की रक्षा के लिए अहम रोल निभाने वालों को भी सम्मानित किया गया.

Last Updated : Jan 27, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details