भिवानी: हरियाणा समेत पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसको लेकर पीएम मोदी से लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों से सिर्फ सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. जब तक वैक्सीन की खोज नहीं हो जाती तब तक इस महामारी को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर के जरिए ही हरा सकते हैं. लेकिन ये सारी चीजे हर किसी के पास नहीं हैं.
कई समाज सेवी लगातार जरूरतमंदों के मास्क और अन्य जरूरी चीजें बांट रहे हैं. इसी में नाम आता है कि वरुण मेहता का जो स्विच इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के ब्राण्ड एम्बेस्डर और पर्वतारोही है, जो इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए वे स्लम एरिया में जाकर बच्चों और जरूरतमंदों तक मास्क और पेट के कीड़ों की दवाइयां बांट रहे हैं.
कोरोना से बचाव में सामने आए पर्वतारोही वरूण मेहता, देखें वीडियो वरुण मेहता ने कहा कि उन्होंने शहर में एक हजार मास्क और बच्चों के पोषण को देखते हुए पेट में किड़ों को मारने वाली अल्बेंडाजोल की टेबलेट्स वितरीत की हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हम सबका कर्तव्य है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे. हमेशा मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे.
ये भी पढ़ें- अंबाला से बीजेपी विधायक असीम गोयल कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने कहा कि ये समय एक दूसरे की सहायता और जागरूक का है. उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका एक कारण यह भी है कि हम लापरवाही करते हैं. अगर अच्छे तरीके से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों को अपनाए तो हम कुछ हद तक इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं.