हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: सरकारी अस्पताल के सामने लगा कूड़े का पहाड़, मरीज हो रहे परेशान - लोहारू सरकारी अस्पताल कूड़े का ढेर

लोहारू में सरकारी अस्पताल गेट के पास गंदगी का ढेर लगा हुआ है. इस गंदगी की को वहीं के लोग ही कूड़े का पहाड़ बना रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने इस समस्या की तरफ जनस्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

Mountain of garbage in front of government hospital in loharu
Mountain of garbage in front of government hospital in loharu

By

Published : Aug 29, 2020, 5:22 PM IST

भिवानी: एक तरफ स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना को लेकर लड़ाई लड़ रहा है लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही इनकी मेहनत पर पानी फेर रही है. लोहारू में सरकारी अस्पताल गेट के पास कूड़ों का अंबार लगा गया है. बार-बार कहने पर जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अभी तक इस कूड़े को यहां से नहीं हटाने आए हैं.

अस्पताल के सामने लगा है गंदगी का ढेर

बता दें कि इस अस्पताल में मरीजों को आने से पहले गंदगी के ढेर, दुर्गंध और मक्खी-मच्छर से दो चार होना पड़ता है. लोहारू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य द्वार के पास सड़क के दोनों ओर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ की कामना से आने वालों का स्वागत भयंकर दुर्गंध और मक्खी-मच्छरों से होता है.

सरकारी अस्पताल के सामने लगा कूड़े का पहाड़, देखें वीडियो

वहीं के लोग फैला रहे गंदगी

आस-पास की बस्ती के लोग जहां दिन-प्रतिदिन घरों का कूड़ा खुले में डालकर गंदगी के इन ढेरों को पहाड़ का रूप देने में लगे हुए हैं वहीं आमजन नरकीय जीवन जीने को विवश है. दिनभर छुट्टा पशु कूड़े में मूंह मारकर इसे और फैलाने का काम करते रहते हैं. अस्पताल के आस-पास रहने वाले जागरूक नागरिकों ने अस्पताल प्रशासन और नगरपालिका तक अपनी समस्या पहुंचाई है. लेकिन कोई समाधान दूर तक नजर नहीं आता.

मरीजों को बदबू से होना पड़ता है दो चार

स्थानीय नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन और सरकार से मांग की है कि कम से कम अस्पताल के आस-पास की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त किया जाए ताकि यहां आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव ना पड़े. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि लोहारू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ सड़क पर महीनों से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मिले कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

जनस्वास्थ्य विभाग नहीं दे रहा ध्यान

नियमित रूप से सफाई ना होने के कारण नालियां रूकी हुई हैं और मक्खी-मच्छरों की पूरी फौज पनप चुकी है. उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य लाभ की आशा से आने वाले मरीजों का स्वागत दुर्गंध और कूड़े के ढेर से होता है. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने अस्पताल प्रशासन और नगरपालिका को इस समस्या से कई बार अवगत करवाया है.

लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है. इन नागरिकों ने सरकार से मांग की है कि आस-पास की बस्ती के लोगों व अस्पताल में आने वाले मरीजों की सेहत का ध्यान रखते हुए सफाई की उचित व्यवस्था की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details