भिवानी: बस स्टैंड पर 3 महीने की बच्ची को गोद में लिए खड़ी ये महिला गांव गोविंदपुरा की रहने वाली है, जिसको इसकी सास ने घर से बाहर निकाल दिया है. घर से बाहर निकालने के बाद महिला को सिर छुपाने के लिए कोई स्थान नहीं मिला तो वो अपने मायके झज्जर जाने के लिए भिवानी के बस नए बस स्टैंड पर पहुंच गई और रोने लगी.
महिला को रोते हुए देख इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई, कुछ शराबी लोग भी महिला के चारों तरफ आ गए और कुछ शरारती तत्व भी महिला को गुमराह करने में लगे रहे.
भिवानी में बेरहम सास ने बहु को निकाला घर से बाहर ये भी पढ़ें:पानीपत नरकंकाल मामला: आरोपी के बेटे व पत्नि को सीआईए पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार
पीड़ित महिला और भीड़ को देख मीडिया कर्मियों ने जब महिला से बात करी तो महिला फूट-फूट कर रोने लगी और अपनी कहानी बताने लगी कि उसको उसकी सास ने घर से बाहर निकाल दिया. महिला का नाम सविता है और पति का नाम संदीप है. महिला को शरारती तत्वों से घिरा देख मीडिया कर्मियों ने पुलिस को संपर्क किया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर महिला से पूछताछ शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:पानीपत: 2 नाबालिग लड़कों पर तीसरी कक्षा के बच्चे के साथ कुकर्म का आरोप
पुलिस अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर महिला से पूछताछ की जा रही है. इस मामले को देखते हुए लेकर महिला पुलिस को भी बुलाया गया था. वहीं ये मामला गांव का होने के कारण सदर थाना के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी दई और महिला के ससुराल व परिजनों को भी सूचना भेजी जा रही है.