भिवानी: भिवानी के गांव पालुवास में रिश्ते उस वक्त शर्मसार हो गए. जब गांव के लक्ष्मण नाम के व्यक्ति का शव घर के पास बने खाली प्लॉट में मिला. पुलिस जांच में सामने आया है कि 46 वर्षीय लक्ष्मण की हत्या उसकी ही पत्नी और बेटी ने की है. पुलिस ने मृतक की पत्नी संतोष और बेटी (mother daughter arrest) को गिरफ्तार कर लिया है.
...तो इसलिए उतारा मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक शाम को लक्ष्मण का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. लक्ष्मण अपनी पत्नी और बेटी के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते झगड़ा इतना बढ़ गया कि लक्ष्मण की पत्नी और बेटी ने लाठी-डंडो से पीटा. इसके बाद उन्होंने चुन्नी से गला दबाकर लक्ष्मण को मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़िए:गैंगस्टर बेटे की मौत का 5 साल बाद मां ने ऐसे लिया बदला, गैंग चलाया, रेकी की और उतार दिया मौत के घाट