हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'लक्षमण' की हत्या हुई 'राम' पहुंचा थाने - भिवानी मां बेटी हत्या आरोप

भिवानी पुलिस ने लक्ष्मण नाम के शख्स की हत्या के आरोप में उसकी ही पत्नी और बेटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी मां-बेटी ने हत्या की बात कबूल की है.

bhiwani mother daughter murder accused
भिवानी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, इस वजह से पत्नी और नाबालिक बच्ची ने उतारा था मौत के घाट

By

Published : May 29, 2021, 3:48 PM IST

भिवानी: भिवानी के गांव पालुवास में रिश्ते उस वक्त शर्मसार हो गए. जब गांव के लक्ष्मण नाम के व्यक्ति का शव घर के पास बने खाली प्लॉट में मिला. पुलिस जांच में सामने आया है कि 46 वर्षीय लक्ष्मण की हत्या उसकी ही पत्नी और बेटी ने की है. पुलिस ने मृतक की पत्नी संतोष और बेटी (mother daughter arrest) को गिरफ्तार कर लिया है.

...तो इसलिए उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक शाम को लक्ष्मण का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. लक्ष्मण अपनी पत्नी और बेटी के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते झगड़ा इतना बढ़ गया कि लक्ष्मण की पत्नी और बेटी ने लाठी-डंडो से पीटा. इसके बाद उन्होंने चुन्नी से गला दबाकर लक्ष्मण को मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़िए:गैंगस्टर बेटे की मौत का 5 साल बाद मां ने ऐसे लिया बदला, गैंग चलाया, रेकी की और उतार दिया मौत के घाट

पुलिस पूछताछ में आरोपी मां-बेटी ने हत्या की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि रात करीब 9 बजे हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद रात 12 बजे उन्होंने शव खाली प्लॉट में फेंक दिया था. सुबह जब शव खाली प्लॉट में पड़ा मिला तो मृतक के भाई राम सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

हत्या में इस्तेमाल चुन्नी और डंडा बरामद

भिवानी पुलिस ने हत्या में प्रयोग हुई चुन्नी, कस्सी, डंडा मौके से बरामद कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की पत्नी संतोष को रोहतक की सुनारिया जेल भेज दिया गया है, जबकि मृतक की बेटी को बाल सुधार गृह मधुबन भेजा गया है.

ये भी पढ़िए:दिनदहाड़े डॉक्टर दंपती को गोलियों से किया छलनी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details