हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षाओं पर हरियाणा सरकार के फैसले से इतने छात्र होंगे प्रभावित, अधर में लटका भविष्य - हरियाणा दसवीं बोर्ड परीक्षा रद्द

कोरोना के चलते सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं रद्द होने के बाद हरियाणा में भी 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को टाल दिया गया है.

haryana board examination cancelled
बोर्ड परिक्षाओं पर हरियाणा सरकार के फैसले से इतने छात्र होंगे प्रभावित, अधर में लटका भविष्य

By

Published : Apr 15, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 6:04 PM IST

भिवानी:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई के बाद अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं, जबकि 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 22 अप्रैल से तो 12वीं कक्षा की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन अब हालात की समीक्षा करने के बाद ही 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों पर फैसला लिया जाएगा.

बोर्ड परिक्षाओं पर हरियाणा सरकार के फैसले से इतने छात्र होंगे प्रभावित, अधर में लटका भविष्य

हरियाणा बोर्ड से पहले सीबीएसई, यूपी बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, एमपी बोर्ड भी कोरोना के कारण परीक्षाएं स्थगित कर चुके हैं. हरियाणा प्रदेश में ये परीक्षा कुल 2544 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होनी थी, जिसमें 6 लाख 67 हजार 234 परीक्षार्थी प्रभावित हुए हैं.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में कोरोना के चलते 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षाएं टली

उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के स्थगित होने से करीब 6 लाख 67 हजार 234 परीक्षार्थी प्रभावित होंगे, जिनमें 10वीं के करीब साढ़े तीन लाख और 12वीं के करीब ढ़ाई लाख जबिक 65 हजार के करीब ओपन बोर्ड के विद्यार्थी हैं

Last Updated : Apr 15, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details