हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के मुंढाल गांव में कोरोना से 60 लोगों की मौत, अब प्रशासन आया हरकत में - भिवानी कोरोना अपडेट

कोरोना महामारी की दूसरी लहर गांवों के लिए जानलेवा साबित हुई. भिवानी के हर बड़े गांव में बीते महीने से मौत के कई मामले सामने आए हैं. बात करें मुंढाल गांव की तो यहां पर बीते 40-45 दिनों में करीब 60 लोगों की मौत हो चुकी है.

Village Mundhal bhiwani corona death
Village Mundhal bhiwani corona death

By

Published : May 23, 2021, 6:28 PM IST

भिवानी: मुंढाल गांव में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने अब तक करीब 60 लोगों की जान ले ली है. वहीं जिला प्रशासन अब हरकत में आया है और गांव में आइसोलेशन सेंटर बनाकर स्क्रीनिंग, टेस्टिंग व वैक्सीनेशन का काम जोरों पर शुरू किया है. खुद एडीसी व डीएसपी गांवों में जाकर हालातों व सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर गांवों के लिए जानलेवा साबित हुई. भिवानी के हर बड़े गांव में बीते महीने से मौत के कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन हरकत में आया है. बात करें मुंढाल गांव की तो यहां पर बीते 40-45 दिनों में 60 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है.

भिवानी के मुंढाल गांव में कोरोना से 60 लोगों की मौत, अब प्रशासन आया हरकत में

ये भी पढ़ें-हरियाणा में ब्लैक फंगस के अब तक 398 मामले आए सामने, 12 जिलों में चल रहा है इलाज

गांव के सरपंच प्रतिनिधि सोरन शर्मा ने कहा कि गांव में हालात खराब हुए तो प्रशासन को अवगत करवाया, जिसके बाद गांव में आइसोलेशन सेंटर बनाकर टेस्टिंग करने व वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि पंचायत की तरफ से भी गांव में ठीकरी पहरा लगाकर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा कहा है.

वहीं गांव में स्वास्थ्य सेवाओं व हालातों का जायजा लेने हर रोज प्रशासनिक अधिकारी पहुंच रहे हैं. गांव मुंढाल आइसोलेशन सेंटर पहुंचे एडीसी राहुल नरवाल ने बताया कि गांव के हर घर में स्क्रीनिंग, टेस्टिंग व वैक्सीन लगाने का काम जोरों से किया जा रहा है. इसके साथ ही इस महामारी पर पूर्ण रोकथाम ग्रामीणों के सहयोग से लग सकती है, क्योंकि जब ग्रामीण सावधानी बरतेंगे, तभी प्रशासन जागरूक रहेगा.

ये भी पढे़ं-ये पांच पौधे मजबूत करेंगे आपकी इम्यूनिटी, डॉक्टर से जानिए कैसे करना है इनका सेवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details