भिवानी: डाडाम खनन क्षेत्र में हुए हादसे को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर दिखाई दे रही (high level meeting on dadam mining accident in bhiwani) है. खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. यह बैठक बुधवार को हरियाणा सचिवालय में होगी. इस हाईलेवल मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल को भी बुलाया गया है. इसके अलावा तमाम खनन अधिकारियों को भी इस बैठक में बुलाया गया है. उम्मीद है कि सरकार प्रदेश में चल रहे अवैध खनन पर नकेल कसने की तैयारी में है.
दूसरी ओर हादसे के चार दिन बीत जाने के बाद भी खनन क्षेत्र में राहत और बचाव का कार्य जारी (bhiwani dadam accident update) है. अब तक कुल 7 लोगों को निकाला जा चुका है. इसमें से 5 लोग मृत पाए गए हैं. इसी बीच इस मामले में पुलिस ने पहली एफआईआर दर्ज की है.अभी तक बरामद हुए 5 शव में से एक मृतक तूफान सिंह के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया (fir in bhiwani landslide accident) है. भिवानी पुलिस के अनुसार मृतक तूफान सिंह के भाई मिथुन शर्मा निवासी बिहार के बयान के आधार पर पुलिस ने IPC 304 A के तहत गोवर्धन माइन्स के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बता दें कि, हादसे के तीन दिन बाद पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज किया है. दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अभी तक हादसे की मुख्य एफआईआर दर्ज होना बकाया है. यह जांच कमेटी की रिपोर्ट के के आधार पर दर्ज की जाएगी. हादसे के बारे में DGMS गाजियाबाद की टीम पूरे तथ्यों पर जांच कर बताएगी कि किसकी कितनी बड़ी लापरवाही इस पूरे मामले में है.
ये भी पढ़ें-जानिए कैसे खिसका भिवानी में डाडम का पहाड़, कौन है हादसे का जिम्मेदार?
उधर, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ माइन सेफ्टी (DGMS) गाजियाबाद की टीम ने हादसे की जांच के लिए सोमवार को पूरे खनन एरिया का निरीक्षण किया. टीम ने घटनास्थल के अलावा आसपास के एरिया में पहले हुए खनन के बारे में भी बारीकी से जांच की. टीम में खनन विभाग के डायरेक्टर और ऊपरी स्तर के अधिकारी शामिल हैं. टीम मंगलवार को फिर से पूरे एरिया का निरीक्षण करेगी.