भिवानी: भिवानी की कई कॉलोनियों में इन दिनों बंदरों ने आतंक मचा रखा है. नगर परिषद द्वारा बंदर पकड़ो अभियान बंद होने के चलते अब भिवानी शहर के कई कॉलोनियों में बंदरों का प्रकोप बढ़ गया है. जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा बन गया है.
हनुमान गेट क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. महिलाओं को छतों पर कपड़े सुखाने व सर्दियों में धूप सेंकते समय बुजुर्ग व बच्चों को काटने के लिए दौड़ते हैं. इसके साथ ही घरों में रखे खाने के सामान को भी तहस-नहस कर देते हैं. इस बारे में नगर परिषद को सूचित भी किया जा चुका है. परंतु उनकी समस्या का कोई हल नगर परिषद नहीं निकाल रहा.