भिवानी: मोनिका हत्याकांड केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, पुलिस इस मामले में नित नए खुलासे कर रही है. भिवानी पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी सुनील उर्फ शीला अपने परिवार से मोनिका से अपने रिश्ते को छुपाना चाहता था और इसीलिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव को फार्म हाउस में दफना दिया. मोनिका को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने मोनिका को शादी का झांसा देकर कनाडा से भारत बुलाया था. इसके बाद आरोपी ने कार में गोली मारकर उसकी हत्या की थी. आरोपी आपराधिक प्रवृति का है, उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट और अवैध हथियार के करीब 7 मामले पहले से ही दर्ज हैं.
गर्लफ्रेंड से शादी और फिर हत्या:इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील ने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए कनाडा गई मोनिका को वापस भारत बुलाया था और उसके साथ गाजियाबाद कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज की थी. इसके बाद मोनिका फिर कनाडा चली गई थी, लेकिन आरोपी सुनील ने एक बार फिर उसे वापस बुलाया. इस बार उसने कई महीनों तक उसे अपने साथ अलग-अलग स्थानों पर रखा था. इस दौरान सुनील को इस रिश्ते का खुलासा होने का डर सताने लगा था. क्योंकि आरोपी सुनील पहले से शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता है. इस पर आरोपी ने मोनिका को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बनाई और कार में उसके सिर में दो गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी.
पढ़ें:हरियाणा में नेशनल हाइवे पर भयानक सड़क हादसा, पंजाब के 4 लोगों की मौत, टायर बदलते समय कैंटर ने कुचला
मोनिका से रिश्ते को छुपाने के लिए किया मर्डर :भिवानी पुलिस की जांच में सामने आया कि सोनीपत जिले के गुमड़ गांव के सुनील ने गाजियाबाद कोर्ट में मोनिका से पहले रजिस्टर्ड मैरिज की थी. जबकि आरोपी सुनील उर्फ शिला पहले से ही शादीशुदा है तथा दो बच्चों का पिता है. सुनील को मोनिका से अपने रिश्ते के खुलासा होने का डर सताने लगा था. इस रिश्ते को छुपाने के लिए ही सुनील ने मोनिका की हत्या की साजिश रची थी.