हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के मोहित कुमार बने सेना में लेफ्टिनेंट - भिवानी मोहित कुमार लेफ्टिनेंट कमान

भिवानी के सुंगरपुर के रहने वाले मोहित कुमार को सेना में लेफ्टिनेंट का पद मिला है. उनके इस उपलब्धि के बाद गांव और परिवार में खुशी का माहौल है.

Mohit Kumar resident of Sungarpur village Bhiwani got rank of lieutenant in army
Mohit Kumar resident of Sungarpur village Bhiwani got rank of lieutenant in army

By

Published : Nov 23, 2020, 12:44 PM IST

भिवानी: जिले में सुंगरपुर गांव में मोहित कुमार ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर भिवानी और अपने गांव का नाम रौशन किया है. इसके बाद मोहित अपने गांव पहुंचे और बाबा साहजी मंदिर में माथा टेका. मोहित के आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने पर उनके घर में खुशी का माहौल है. उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

लेफ्टिनेंट मोहित ने छठी कक्षा से बारहवीं तक राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर से शिक्षा प्राप्त की और 2019 में एनडीए का एग्जाम दिया. एनडीए में चयन होने पर उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे में ट्रेनिंग पर गए और वहां से पास आउट हुए. मोहित के पिता संजय कुमार भी आर्मी से रिटायर्ड हैं और उनके दादा जगदीश प्रसाद सेना के कप्तान पद से रिटायर्ड है.

मोहित के अंदर शुरू से ही सेना के प्रति जुनून रहा है और देश की सेवा के प्रति जुनून रहा है. मोहित ने कहा कि उनके पिता व दादा ने उनकी पढ़ाई के लिए काफी मेहनत करवाई और उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है. मोहित के इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे परिवार के साथ क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में दोस्ती की मिसाल बनी तोते और राममूर्ति की जोड़ी, देखने वालों की जुटती है भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details