हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एमएनएस कॉलेज में विद्यार्थियों को नए सत्र से मिलेगी पढ़ाई की अत्याधुनिक सुविधाएं - Haryana News In Hindi

नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में महाराजा नीमपाल सिंह महाविद्यालय (MNS College in Bhiwani) में विद्यार्थियों को बहेतर पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी.

भिवानी में एमएनएस कॉलेज
भिवानी में एमएनएस कॉलेज

By

Published : Mar 10, 2022, 3:20 PM IST

भिवानी: हरियाणा की मनोहर लाल सरकार अब छात्रों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में महाराजा नीमपाल सिंह महाविद्यालय (MNS College in Bhiwani) में विद्यार्थियों को बहेतर पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी. प्रदेश सरकार ने जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए महाराजा नीमपाल सिंह महाविद्यालय में 12 करोड़ रुपए की लागत से दो मंजिला साईंस ब्लॉक का निर्माण कर रही है.

इस काम की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दे रखी है. कॉलेज की लाईब्रेरी का नया स्वरूप तैयार किया जा रहा है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग से कक्ष स्थापित किया गया है.जिले के महाराजा नीमपाल सिंह महाविद्यालय में विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई और सुविधाओं के लिए कॉलेज में करोंड़ों रुपए की लागत से नवीनत्तम और आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की दी जा रही है, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

महाविद्यालय में करीब दो एकड़ में साईंस साईड के विद्यार्थियों के लिए 11 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से नए साईंस ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें साईंस के फिजिक्स, बोटनी, ज्यूलॉजी, केमिस्ट्री और कंप्यूटर साईंस सहित सभी विषयों के लिए 30 लैब/कमरों का निर्माण करवाया गया है. इसमें बच्चों की पढ़ाई के लिए महाविद्यालय में कंप्यूटर सेंटर स्थापित किया गया है, जहां पर 500 कंप्यूटर स्थापित किया जाएंगे, कंप्यूटर लैब की कक्ष पूरी तरह से एयरकंडीशन, वाईफाई व इंटरनेट सुविधायुक्त है.

ये भी पढ़ें- विश्वविद्यालयों के छात्र एक साथ दो संस्थानों से हासिल कर सकेंगे डिग्री

विश्वविद्यायल में कंप्यूटर से संबंधित सभी कोर्स की सुविधा मुहैया करवाई गई है. करीब 65 लाख रुपए की लागत से कॉलेज की लाईब्रेरी को बनायी गई है, जहां विद्यार्थियों व टीचिंग स्टाफ सदस्यों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. इसी प्रकार से यहां अलग से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक कक्ष स्थापित किया गया है, जहां पर छात्रों के लिए 21 कंप्यूटर लगाए है. यह इसी प्रकार से अलग से एक स्टडी कक्ष बनाया गया है, जहां पर एक साथ 30 बच्चे बैठकर पढाई कर सकते है.

कॉलेज परिसर के अंदर एक मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण करवाया जा रहा है. इस हॉल में करीब 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. कॉलेज परिसर में एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाया गया है, जिसमें 60 लोगों इमरजेंसी मीटिंग के लिए बैठ सकते है. हॉल के निर्माण में कुल 42 लाख रुपए खर्च हुए है.कॉलेज में वाहन के लिए बड़ी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. महाविधालय में 70 लाख रुपए की लागत से एक स्पोर्ट्स इंडोर हॉल स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग के पास कॉलेज की तरफ से पैसे जमा करवाए जा चुके है. इसी कड़ी में फौज या बेल्ट आदि की नौकरी में जाने वाले युवाओं के लिए तैयारी के लिए भी कॉलेज एनसीसी विंग की तरफ कॉलेज में सुविधा प्रदान गई है.

ये भी पढ़ें-चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में ABVP छात्रों का प्रदर्शन, मुख्य द्वार पर जड़ा ताला

कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश गाबा व प्रो. डॉ. जगबीर मान ने बताया कि नए सत्र में विद्यार्थियों के समक्ष किसी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि 17 साल बाद नैक द्वारा कॉलेज का एक्रीडेशन किया गया है, जिसमें कॉलेज को बी-प्लस ग्रेड मिला है. कॉलेज में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, परिणाम स्वरूप हाल ही में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल ट्रॉफी पर जीता था. कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका प्राचार्य ऑफिस, लाईब्रेरी और कॉमर्स विभाग में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर नजर रहे.उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने बताया कि महाराजा नीमपाल सिंह महाविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नए कंप्यूटर कक्ष, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग से कक्ष, साईंस ब्लॉक व दो मैथ लैब बनाई गई हैं, जिससे विद्यार्थियों को यहां पड़ने के लिए बहुत ही अच्छा माहौल मिलेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details