भिवानी: जिले में जलभराव की समस्या से बचने के लिए भिवानी प्रशासन ने तैयारी कर ली है. इसके अलावा भिवानी के लोगों की पेयजल की समस्या भी अब दूर हो जाएगी. भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने सोमवार को जन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया.
इस दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करें. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार की कोताही बरती गई तो उस अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि लोग पेयजल की समस्या को लेकर काफी दिन से परेशान थे. आए दिन लोग विधायक घनश्याम सर्राफ के पास शिकायत लेकर जाते थे. लोगों ने इस समस्या को लेकर अधिकारियों को बार-बार ज्ञापन भी दिया था, लेकिन समस्या का निवारण नहीं हुआ. इसके बाद घनश्याम सर्राफ ने पब्लिक हेल्थ अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया. विधायक अधिकारियों को लेकर लोगो के बीच पहुंचे.