भिवानी: कोरोना महामारी की इस जंग में स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर योद्धाओं की तरह लड़ रहे हैं. इसी बीच शनिवार को भिवानी में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में विद्यायक घनश्याम सर्राफ ने एक कार्यक्रम आयोजित किया है. कार्यक्रम में भिवानी के ऐसे डॉक्टरों, स्टाफ नर्सो को बुलाया जो कोरोना की जंग में लड़ाई लड़ रहे हैं.
भिवानी में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सक, स्टाफ नर्स, आशा वर्करों और नगर परिषद के कर्मचारियों का सम्मान किया गया. इस मौके पर चिकित्सकों ने विधायक की इस मुहिम का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से उन्हे कहीं न कहीं बल मिलता है और एक उत्साह भी बढ़ा है.
ये भी जानें-आज हरियाणा से सामने आए 36 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 377
इसके अलावा इसी कड़ी में नगरपरिषद के कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया. नगरपरिषद के सचिव राजेश कुमार ने कहा यू तो उनकी ड्यूटी है, लेकिन फिर भी उन्हें सम्मान दिया गया है, जिसे पाकर सभी उत्साहित है. बता दें कि इन कोरोना योद्धाओं की वजह से ही भिवानी में कोरोना संक्रमण रूका हुआ है.
वहीं भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि आज देश व प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी आई हुई है. इस महामारी से देश के डॉक्टर, सफाईकर्मी, पुलिस ही बचा रही हैं. इसी कड़ी में चिकित्सक और नगर परिषद के कर्मचारियों का सम्मान किया गया है. उन्हें प्रमाण पत्र, तुलसी का पौधा भेट किया गया.