भिवानी: हरियाणा के विधायकों को चंडीगढ़ सेक्टर-3 में एक हजार से 1200 रुपये तक किराए पर लग्जरी फ्लैट (Luxury flats on cheap rent to MLA) दिए जा रहे हैं. इनमें खर्च होने वाली बिजली और पानी का बिल भी इसी किराए राशि में शामिल है. ये खुलासा आरटीआई में मांगी गई जानकारी (Revealed through RTI) में हुआ है. स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने हरियाणा विधानसभा से जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी मांगी थी.
जिसका जवाब विधानसभा से मिला. इसमें कई चौकानें वाली बातें सामने आई है. एमएलए होस्टल में विधायकों को 200 रुपये प्रति महीने किराए पर फ्लैट मिल रहा है, जबकि 50 रुपये महीना सर्वेंट क्वाटर दिया जा रहा है. सेक्टर-3 में विधायकों को लग्जरी फ्लैट के लिए बिना गैराज एक हजार और गैराज सहित 1200 रुपये किराए पर दिए जा रहे हैं. आरटीआई में पता चला है कि विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को हर महीने 60 हजार रुपये वेतन दिया जाता है.
स्पीकर और डिप्टी स्पीकर विधानसभा क्षेत्र के लिए 60 हजार रुपये प्रति महीने भत्ता, टेलीफोन के लिए 15 हजार रुपये का बजट, ऑफिस खर्च 20 हजार रुपये प्रति महीने, सत्कार भत्ता 25 हजार रुपये प्रति माह, डेली भत्ता 30 हजार प्रति माह, पीटी ग्रांट (छोटा अनुदान) 25 लाख रुपये दिए जाते हैं.