भिवानी:प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने शनिवार को भिवानी जिला के कस्बा लोहारू हल्के के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को संबोधित किया और उनकी जन समस्याएं सुनी. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि सिवानी क्षेत्र में पानी की कमी है. सरकार की तरफ से क्षेत्र में पीने के पानी की और किसानों के लिए सिंचाई के पानी की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.
सरसों खरीद पर कृषि मंत्री ने कहा कि सरसों का उठान किया जा रहा है. सभी के डाटा सरकार के पास है. उनका मिलान करके जिन किसानों की सरसों नहीं बिकी है, उन पर विचार किया जाएगा. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत जिला के गांव खरकड़ी-गढवा, मोहिल्ला, शेरपुरा, कालोद, कलाली, तलवानी सहित गांवों का दौरा किया तथा लोगों को संबोधित किया.
पढ़ें :ओपी चौटाला के आरोपों पर बोले कृषि मंत्री- विकास के लिए अगर जरूरत होगी तो और भी कर्ज लिया जाएगा