भिवानी:आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav In Bhiwani) के दौरान सोमवार को भिवानी के पंचायत घर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP dalal) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ भी पहुंचे. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस दौरान शहीद फौजी के एक कार्यक्रम पर मंत्री और विधायक दोनों ही भावुक हो गए.
इस दौरान शहीद परिवार के लोगों की आंखों में भी पानी आ गया. बाद में भारत माता के जयकारे से पूरा हॉल गूंज गया. इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि आज के दिन किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा खेलों में और यूपीएससी को क्लीयर करके आसमान में उड़ान भर रहा है.