भिवानी: मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शुक्रवार को गुरुग्राम के धनवापुर गांव से प्रदेश को वर्चुअल माध्यम से 10 हजार 468 करोड़ रुपए की 945 परियोजनाओं की सौगात दी. जिसमें भिवानी जिले को 31.45 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाएं शामिल हैं. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इन परियोजनाओं का उद्घाटन (inaugurated projects in Bhiwani) व शिलान्यास किया. यह कार्यक्रम भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित हुआ. कृषि मंत्री (Minister JP Dalal inaugurated projects) ने तोशाम बाइपास पर 22.74 करोड़ रूपए की लागत से बने रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन, कैरू गांव में 1.48 करोड़ रुपए, बहल में 4.09 करोड़ रुपए तथा बापोड़ा गांव में 3.12 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्कूलों के नए भवनों का शिलान्यास किया.
वहीं विपक्ष द्वारा हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी व कर्ज में डूबती सरकार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी देश, प्रदेश या व्यक्ति विकसित है, उस पर कर्ज है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार विकास कार्य कर रही है, विकास के लिए जरूरत पड़ी तो और कर्ज लिया जाएगा. इसके साथ ही जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा है, इसके बावजूद यहां हर साल पंजाब व राजस्थान से हजारों लोग मजदूरी के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बेरोजगार नहीं है, बल्कि लोगों का हक खाने वाले कांग्रेसी बेरोजगार हुए हैं. (jp dalal on congress)