हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: मंत्री बनवारी लाल ने किया ध्वजारोहण, पुलिस और NCC कैडेट्स ने दी सलामी - सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल

भिवानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर भीम स्टेडियम में तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने लोगों को संबोधित किया. यहां स्कूली बच्चे, पुलिस और एनसीसी कैडेट्स ने प्रस्तुतियां दी.

Minister Banwari Lal hoisted flag in bhiwani
Minister Banwari Lal hoisted flag in bhiwani

By

Published : Jan 26, 2020, 12:48 PM IST

भिवानी:भीम स्टेडियम में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि आज ही के दिन भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. इसे बनाने में करीब 3 साल का समय लगा था.

बनवारी लाल ने झंडा फहराने के बाद परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर हरियाणा पुलिस की महिला और पुरुष टुकड़ियों के अलावा एनसीसी कैडेट्स ने जिलेवासियों के सामने परेड की.

मंत्री बनवारी लाल ने किया ध्वजारोहण, पुलिस, छात्र और NCC कैडेट्स ने दी सलामी

स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुति

जिला के विभिन्न स्कूलों से आए स्कूली बच्चों ने लेजियम, डंबल, गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जिलेभर से आए स्थानीय निवासियों का मन अपनी प्रस्तुतियों से मोहा. भिवानी जिले के स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को मुख्य अतिथि डॉ. बनवारी लाल ने साल ओढ़ा कर सम्मानित किया.

कलाकारों को किया गया सम्मानित

गणतंत्र दिवस के मौके पर भिवानी जिले के विभिन्न विभागों जन स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण रोडवेज, रेडक्रॉस, कृषि ,बागवानी ने अपने-अपने विभागों की प्रस्तुतियां दी. मॉडल के माध्यम से विभागों की कार्यप्रणाली को दर्शाया. कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. बनवारी लाल ने बेहतर प्रस्तुतियां देने वाले स्कूली बच्चों और विभागों को स्मृति सम्मानित किया.

पढ़ें : 1950 से 2020 तक गणतंत्र दिवस पर आने वाले विदेशी अतिथियों की पूरी सूची

उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने शहादत देने वालों के परिजनों को सहायता राशि 30 लाख से बढ़ा के 50 लाख रुपये की है. विधवा पेंशन और बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाया गया है. सैनिकों के परिजनों को पेंशन और यात्रा भत्ता हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाता है. बेहतर प्रशासन देने के लिए 38 विभागों के 527 तरह के कार्य एक ही छत के नीचे सरल केंद्रों के माध्यम से करवाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details