भिवानी: हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है. जिसके चलते जनजीवन ठहर सा गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 13 जनवरी को हरियाणा का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा का सबसे कम तापमान रेवाड़ी में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 12 जनवरी को हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
हालांकि दिन में कुछ देर धूप खिली रही, लेकिन सर्द हवाओं की वजह से लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिली. एक तरफ भयंकर ठंड के चलते लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए. वहीं कोहरे के चलते रेल से लेकर सड़क यातायात पर असर रहा. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में सर्द हवाओं और कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा 16 जनवरी तक मौसम विभाग ने सर्द हवा और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को हरियाणा में दिन की शुरुआत कोहरे और शीतलहर से हुई. हरियाणा के ज्यादातर जिले कोहरे की चादर से ढके नजर आए. कोहरे की वजह से रेल और सड़क यातायात पर लगाम लगा रहा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कोहरे से राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई है.