भिवानी:पूरे देश में कृषि कानूनों के विरोध के बीच मंडियों में फसलों की खरीद भी लगातार जारी है. हरियाणा मंडी प्रशासन की ओर से दिनभर हुई खरीद का पूरा डाटा शाम को जारी होती है. इसमें बताया जाता है कि किस मंडी में दिनभर में कौन-कौन सी फसल और कितनी खरीदी गई?
भिवानी जिले की मंडियों में 8 अक्टूबर तक बाजरा की 7015 मीट्रिक टन खरीद हुई है. जबकि मूंग की 312 मीट्रिक टन खरीद हुई है. इस बात की जानकारी खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक ने अनिल कालड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में बाजरा और मूंग की खरीद के लिए भिवानी मुख्यालय स्थित मंडी के अलावा बवानीखेड़ा, तोशाम, लोहारू, सिवानी, बहल, ढिगांवा और जुई में हुई है. इनके अलावा पाजू, सिधनवा, ओबरा, बुद्धशैली, मिली और बड़वा में अस्थाई मंडियां स्थापित की गई हैं. उनका कहना है कि हैफेट और हरियाणा वेयरहाउस कॉर्पोरेशन द्वारा बाजरा और मूंग की खरीद की जा रही है.