हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुग्ध उत्पादन से किसानों की आय दोगुनी करने की पहल, भिवानी में कार्यशाला का आयोजन - भिवानी में दुग्ध उत्पादन जागरुकता कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि किस तरह कृषि के अलावा दुग्ध उत्पादन से किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं. इसके लिए पशुओं की सही देखभाल,समय पर पशुओं का वैक्सीनेशन, एंटी वार्मिंग दवाइयां और हरे चारे की जरुरत होती है.

भिवानी में दुग्ध उत्पादन जागरुकता कार्यक्रम
भिवानी में दुग्ध उत्पादन जागरुकता कार्यक्रम

By

Published : Jan 30, 2020, 4:55 PM IST

भिवानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से हरियाणा डेयरी विभाग की ओर से दुग्ध उत्पादक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यक्रम में जिला भर से आए दुग्ध उत्पादकों और सहकारी समितियों से जुड़े पशुपालकों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई.

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि किस तरह कृषि के अलावा दुग्ध उत्पादन से किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं. इसके लिए पशुओं की सही देखभाल,समय पर पशुओं का वैक्सीनेशन, एंटी वार्मिंग दवाइयां और हरे चारे की जरुरत होती है.

भिवानी में कार्यशाला का आयोजन

ये भी पढ़िए:पंचकूलाः एजेएल और मानेसर लैंड स्कैम मामले में विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई

हरियाणा डेयरी विभाग के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अगर दुग्ध उत्पादक किसान और पशुपालक सरकार की ओर से चलाई जा रही सहकारी समितियों से जुड़ते हैं तो वो अपने दूध की कीमत के अलावा कई दूसरे लाभ भी कमा सकते हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों को दूध देने वाले पशुपालकों और किसान परिवारों के लिए पांच लाख रूपये तक के बीमा की सुविधा दी जाती है.

किसानों के लिए है सरकार की कई योजनाएं
उन्होंने बताया कि 'आप की बेटी-वीटा की बेटी' योजना के तहत 11 हजार रूपये का फिक्स डिपोजिट भी दुग्ध उत्पादक किसान की बेटियों के लिए किया जाता है. सहकारी समितियों को दूध देने वाली पशुपालकों की बेटियों के लिए कन्यादान और उनके बच्चों को स्पोर्ट्स स्टायफंड के अलावा 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले दुग्ध उत्पादक किसान के बेटा-बेटी को स्कॉलरशिप भी हरियाणा डेयरी विभाग की ओर से दी जाती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details