हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में दुग्ध मेला: मुर्रा नस्ल की भैंस ने 22.54 लीटर दूध देकर जीता पहला इनाम, लग्जरी कार से महंगी है कीमत - हरियाणा मुर्रा नस्ल भैंस

Milk Fair In Bhiwani: हरियाणा के भिवानी में दुग्ध प्रतियोगाता का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले के 15 से ज्यादा पशुपालकों ने हिस्सा लिया. पशुपालक राजू की मुर्रा नस्ल की भैंस ने 22.54 लीटर दूध देकर पहला इनाम जीता.

Milk Fair In Bhiwani
Milk Fair In Bhiwani

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2023, 7:15 PM IST

भिवानी: मुर्रा नस्ल विकास योजना के तहत भिवानी में दुग्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बीरण गांव के पशु अस्पताल में 7 से 9 दिसंबर तक मुर्रा नस्ल की भैंस की दुग्ध प्रतियोगिता करवाई गई. इस प्रतियोगिता में 15 से ज्यादा पशुपालकों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में पशुपालक राजू की भैंस ने 22.54 लीटर दूध देकर पहला स्थान हासिल किया. इस भैंस की कीमत लग्जरी कार से भी ज्यादा है.

गांव बीरन के सरपंच जोगेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा की मुर्रा नस्ल की डिमांड विदेश तक है. मुर्रा भैंस की वजह से हरियाणा दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्यों में अपना स्थान रखता है. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े शहरों में जहां लोग लाखों रुपये गाड़ियों पर खर्च करते हैं, वहीं हरियाणा और भिवानी जिले के प्रगतिशील पशुपालक महंगी भैंस को पालकर उनके दूध से पैसा कमाते हैं.

उन्होंने कहा कि किसान बछड़े-बछड़ियों को भी उच्च कीमत पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं. जिससे पशुपालकों को खासा लाभ होता है तथा पशुपालन के क्षेत्र में प्रदेश का नाम भी ऊंचा होता है. दुग्ध प्रतियोगिता के बारे में डॉक्टर जगबीर ढांडा ने बताया कि तीन दिवसीय इस दुग्ध प्रतियोगिता में गांव बीरन के दर्जनों पशुपालकों ने हिस्सा लिया. जिसमें राजू की भैंस ने 22.54 लीटर दूध देकर प्रथम स्थान हासिल किया.

पहले स्थान पर आने पर राजू को 20 हजार रुपये की राशि से प्रोत्साहित किया गया. दुग्ध प्रतियोगिता में 18 से 22 लीटर दूध देने वाली भैंस को 15 हजार रुपये, 22 से 26 लीटर दूध देने वाली भैंस को 20 हजार रुपये तथा 26 लीटर से अधिक दूध देने वाली भैंस को 30 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. उन्होंने कहा कि पशुपालकों को पशुपालन के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती है.

ये भी पढ़ें- फरारी कार से भी महंगा है पानीपत का भैंसा बादल, हर साल कमाता है 25 लाख रुपये

ये भी पढ़ें- हरियाणा के पानीपत में युवक भैंसा से सालाना कमा रहा 15 लाख रुपये

ये भी पढ़ें- आपकी लग्जरी कार से भी मंहगा है भिवानी का ये भैंसा, जीत चुका है कई इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details