भिवानीः म्हारी छोरियां खेलों में ही आगे नहीं हैं. पढ़ाने लिखने में भी आगे हैं. ये साबित किया है ढाणी रायसिंह की रहने वाली कुमुद शांडिल्य (Microsoft job offer to Bhiwani girl) ने जिन्हें अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसाॅफ्ट ने नौकरी का न्यौता दिया है. कुमुद अभी एनआईटी कुरूक्षेत्र में कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर रही है और इसे ऑफर से वो बेहद खुश है. उसके परिजन भी कंपनी से मिले ऑफर से उत्साहित हैं.
कुमुद के पिता प्रवीण शर्मा ने बताया की प्री नर्सरी से 9 वीं कक्षा तक हमेशा वो प्रथम रही है. 2016 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं के परीक्षा में वो प्रदेश के 10 प्रतिभावान विद्यार्थियों में थी. साल 2018 में उसने 12वीं की परीक्षा दी जिसमें मेडिकल व गणित विषय में पूरे जिले में (Kumud got job offer from Microsoft) प्रथम स्थान प्राप्त किया. 12 वीं अच्छे नंबर से पास करने के बाद कुमुद को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित काॅलेज मिरांडा हाउस, आईआईटी रूड़की तथा एमबीबीएस में भी दाखिला मिला गया था.