हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: यूपीएससी परीक्षा में 393वां रैंक लाने वाली महक स्वामी को किया गया सम्मानित - महक स्वामी सम्मानित भारत विकास परिषद भिवानी

भिवानी के इंद्रा कॉलोनी निवासी महक स्वामी के यूपीएससी परीक्षा पास करने पर सोमवार को भारत विकास परिषद ने उनको सम्मानित किया.

mehak swami awarded by Bharat Vikas Parishad for success in upsc exam
यूपीएससी परीक्षा में 393वां रैंक लाने वाली महक स्वामी को किया गया सम्मानित

By

Published : Aug 24, 2020, 5:43 PM IST

भिवानी: भिवानी के इंद्रा कॉलोनी निवासी महक स्वामी यूपीएससी परीक्षा में सफल हुई हैं. सोमवार को महक के भिवानी पहुंचने पर भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश रहेजा की अगुवाई में सभी पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

इस संबंध में महक स्वामी ने कहा कि वे संविधान के अनुरूप देश की सेवा करेंगी. उन्होंने कहा कि उनके पास आने वाले सभी लोगों की सुनवाई समय पर और सही तरीके से हो, इस बात का वे विशेष ध्यान रखेंगी. वहीं शिक्षा के गिरते स्तर पर महक ने कहा कि देश के स्कूलों को अपडेट करने की जरूरत है.

यूपीएससी परीक्षा में 393वां रैंक लाने वाली महक स्वामी को किया गया सम्मानित

वहीं भारत विकास परिषद के प्रंतीय अध्यक्ष मुकेश रहेजा ने कहा कि महक का हौसले और भी बुलंद हो, इसके लिए उन्हें सम्मानित किया है. वहीं उन्होंने कहा कि महक के माता-पिता की मेहनत व महक का जज्बा आज रंग लाया है.

बता दें कि, एचसीएस अधिकारी महक स्वामी ने यूपीएससी की परीक्षा में 393वां रैंक प्राप्त किया है. महक की इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. महक फिलहाल यमुनानगर में ट्रेनिंग पर है. महक ने पिछले साल दिसंबर महीने में ही एचसीएस पास किया था. अब चार अगस्त को उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास करके एक उदाहरण पेश किया है.

ये भी पढ़ें:'कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की तरह आतंकवाद की नीति पर काम करती है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details