भिवानी: हरियाणा के भिवानी में सेना भर्ती प्रबंधक आनंद सांकेल ने बताया कि चरखी दादरी सेना भर्ती कार्यालय द्वारा भिवानी के भीम स्टेडियम में 12 नवंबर से 25 नवंबर तक सेना भर्ती का आयोजन किया गया था. इस सेना भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार जिन्होंने भर्ती प्रक्रिया (agniveer recruitment process) की शारारिक परीक्षा पास कर ली है, उन अभ्यार्थियों के लिए मेडिकल शेड्यूल (Medical schedule released for Agniveer) जारी कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों को मेडिकल के दौरान सैन्य अस्पताल जयपुर या सैन्य अस्पताल हिसार के लिए रेफर किया गया है. वो अपना मेडिकल रिव्यू के लिए 6 दिसंबर तक सैन्य अस्पताल जयपुर और सैन्य अस्पताल हिसार में रिपोर्ट करें.
बता दें कि भारतीय सेना में भर्ती (army recruitment process) होने के लिए भिवानी के भीम स्टेडियम में 12 नवंबर से 25 नवंबर तक चार जिलों की अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन करवाया गया था. भिवानी में आयोजित हुई भर्ती रैली में महेंद्रगढ़, दादरी, भिवानी और रेवाड़ी समेत चार जिलों के युवाओं की भर्ती की गई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 31 हजार के लगभग युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था.