भिवानी: मथुरा भिवानी रेल सेवा 5 फरवरी तक बंद रहेगी. खबर है कि उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जा रहा है. इस काम के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा. दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 14726 मथुरा-भिवानी रेल सेवा 6 फरवरी तक बंद रहेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 14725 भिवानी-मथुरा रेल सेवा 27 नवंबर से 5 फरवरी तक भिवानी से प्रस्थान करेगी.
ये रेल सेवा गोवर्धन तक संचालित होगी. मतलब ये रेल सेवा गोवर्धन-मथुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. महाबीर डालमिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 14726 मथुरा-भिवानी रेल सेवा 27 नवंबर से पांच फरवरी तक मथुरा के स्थान पर गोवर्धन से संचालित होगी. ये रेल सेवा मधुरा-गोवर्धन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि सभी यात्री प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित कोई भी अपडेट मिलेगा, तो वो यात्रियों को बता दिया जाएगा.