भिवानी:हरियाणा सरकार के निर्देशों के मुताबिक समय-समय पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है. परीक्षाओं के आयोजन के समय एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र की दूरी जानने और केंद्र में परीक्षा संबंधी आवश्यक सभी जानकारियां प्राप्त करने के मकसद से बोर्ड कार्यालय की ओर से मैपिंग कार्य करवाया जा रहा है.
मैपिंक कार्य की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई से संबंधित सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में बनाए जाते हैं. उन्होंने आगे बताया कि मैपिंग का कार्य हरियाणा स्पेस ऐप्लीकेशन सेंटर, हिसार से करवाया जा रहा है.