भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार जोरों पर है. सीएम मनोहर लाल ने किरण चौधरी के गढ़ तोशाम में चुनावी हुंकार भरी. इस दौरान मनोहर लाल ने विपक्ष और किरण चौधरी में सियासी वार किए.
किरण चौधरी पर मनोहर लाल का बयान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किरण चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि माना वो बंसी लाल की बहू हैं. कई बार विधायक और मंत्री भी रह चुकी हैं, लेकिन जनता ने उनका एहसान उतार दिया है. अब किसी को किरण चौधरी से डरने की जरूरत नहीं है. सीएम ने कहा कि अब वो वक्त आ गया है, जब राजा का बेटा राजा नहीं बनता, बल्कि वो राजा बनता है जिसे जनता राजा बनाना चाहती है.
विपक्ष डूबता जहाज- मनोहर लाल
वहीं मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष को डूबता जहाज बताया. उन्होंने जनता से कहा कि गलती से भी डूबते जहाज में न बैठें. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार खिसकता जा रहा हैं और आने वाले वक्त में जनाधार खत्म भी हो जाएगा.