भिवानीःहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल दौरे पर रहेंगे. सीएम खट्टर के प्रस्तावित दौरे के कार्यक्रम को लेकर भिवानी उपायुक्त सुजान सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ बोर्ड परिसर का दौरा किया. उन्होंने मुख्यमंत्री दौरा कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के स्वर्ण जयंती वर्ष का समापन करेंगे.
सीएम के दौरे से पहले उपायुक्त सुजान सिंह ने अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के साथ बोर्ड परिसर का दौरा किया. उन्होंने यहां पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा संबंधी जरूरी जरूरी निर्देश दिए. इसके लिए जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात भी कराए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री करेंगे खेल परिसर का उद्घाटन
बोर्ड परिसर का दौरा करने पहुंचे उपायुक्त सुजान सिंह एवं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा बोर्ड की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के समापन वर्ष पर 20 दिसंबर को शिक्षा बोर्ड का वार्षिक अलंकरण समारोह आयोजित किया जा रहा है.