भिवानी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) रविवार को भिवानी के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे वार्षिक अलंकरण समारोह में शिरकत की. वहीं इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल 38वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी के समापन अवसर पर भी पहुंचे तथा पशु प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे पशुपालकों का उत्साह बढ़ाया. इसके साथ मुख्यमंत्री ने पशु प्रदर्शनी में लक्की ड्रा निकालकर प्रदेश भर से आए विजेता पशुपालकों को ट्रैक्टर, स्कूटी व बुलेट भेंट किए.
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कैटल शो का कैटवॉक देखा तथा उत्कृष्ट पशुओं की किस्मों के बारे में गहनता से जानकारी ली. इस कैटल शो में मुख्यमंत्री ने ऊंट पर चढ़कर लोगों का अभिवादन किया, जो इस पशु प्रदर्शनी के आकर्षक का केंद्र रहा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश दुग्ध उत्पादन के मामले में पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर है, उसे पहले नंबर पर लाने के लिए हरियाणा में उन्नत किस्मों के पशुओं को तैयार किया जा रहा है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए जल्द ही हरियाणा में जीरो बजट खेती को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा किसानों को प्रशिक्षित कर कम खर्चे में अधिक फसल उगाने की तकनीकों को सिखाया जाएगा.
उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसान परंपरागत खेती के अलावा पशुपालन, मशरूम की खेती, फ्लोरीकल्चर सहित बागवानी पर ध्यान दें, ताकि उनकी आय बढ़ सकें. फसल खराब को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रदेश में जो ओलावृष्टि हुई है, उसे लेकर उपायुक्त स्तर पर खराबे की जांच के आदेश दिए गए हैं. अब तक खरीफ की फसल का 561 करोड़ रूपये मुआवजा दिया जा चुका है तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 800 करोड़ रूपये का मुआवजा पास किया गया है, जिसमें से 250 करोड़ रूपये किसानों को दिया भी जा चुका है तथा शेष मार्च माह तक वितरित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह के नए जिला कारागार का किया उद्घाटन