हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने भिवानी में पशु प्रदर्शनी का किया अवलोकन, ऊंट की सवारी भी की - Manohar Lal Khattar camel ride

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने रविवार को भिवानी में राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे वार्षिक अलंकरण समारोह में भी शिरकत की.

Manohar Lal Khattar
Manohar Lal Khattar

By

Published : Feb 27, 2022, 6:02 PM IST

भिवानी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) रविवार को भिवानी के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे वार्षिक अलंकरण समारोह में शिरकत की. वहीं इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल 38वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी के समापन अवसर पर भी पहुंचे तथा पशु प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे पशुपालकों का उत्साह बढ़ाया. इसके साथ मुख्यमंत्री ने पशु प्रदर्शनी में लक्की ड्रा निकालकर प्रदेश भर से आए विजेता पशुपालकों को ट्रैक्टर, स्कूटी व बुलेट भेंट किए.

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कैटल शो का कैटवॉक देखा तथा उत्कृष्ट पशुओं की किस्मों के बारे में गहनता से जानकारी ली. इस कैटल शो में मुख्यमंत्री ने ऊंट पर चढ़कर लोगों का अभिवादन किया, जो इस पशु प्रदर्शनी के आकर्षक का केंद्र रहा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश दुग्ध उत्पादन के मामले में पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर है, उसे पहले नंबर पर लाने के लिए हरियाणा में उन्नत किस्मों के पशुओं को तैयार किया जा रहा है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए जल्द ही हरियाणा में जीरो बजट खेती को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा किसानों को प्रशिक्षित कर कम खर्चे में अधिक फसल उगाने की तकनीकों को सिखाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने भिवानी में पशु प्रदर्शनी का किया अवलोकन, ऊंट की सवारी भी की

उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसान परंपरागत खेती के अलावा पशुपालन, मशरूम की खेती, फ्लोरीकल्चर सहित बागवानी पर ध्यान दें, ताकि उनकी आय बढ़ सकें. फसल खराब को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रदेश में जो ओलावृष्टि हुई है, उसे लेकर उपायुक्त स्तर पर खराबे की जांच के आदेश दिए गए हैं. अब तक खरीफ की फसल का 561 करोड़ रूपये मुआवजा दिया जा चुका है तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 800 करोड़ रूपये का मुआवजा पास किया गया है, जिसमें से 250 करोड़ रूपये किसानों को दिया भी जा चुका है तथा शेष मार्च माह तक वितरित कर दिया जाएगा.

पशु प्रदर्शनी में मौजूद सीएम और कृषि मंत्री.

ये भी पढ़ें-सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह के नए जिला कारागार का किया उद्घाटन

वहीं यूक्रेन में फंसे हरियाणा वासियों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार निरंतर भारत सरकार के संपर्क में है तथा अब तक यूक्रेन से भारत 700 विद्यार्थियों को लाया जा चुका है. यूक्रेन में फलाइट ना उतर पाने के कारण नजदीकी देशों रोमानिया व पौलेंड के माध्यम से भारतीय विद्यार्थियों को एयरलिफट किया जा रहा है. अब तक हरियाणा के भी कई छात्र वापस लाए गए हैं और बाकी को भी लाया जाएगा. वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वार्षिक अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री ने नकल रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पांच प्रवक्ताओं को सुशीला स्मृति अवॉर्ड व 11 प्रवक्ताओं को राकेश स्मृति पुरस्कार के रूप में प्रशंसा पत्र व 5100 रूपये की नगद राशि भेंट की.

सीएम ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे वार्षिक अलंकरण समारोह में भी शिरकत की.

इसके अलावा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर स्वर्ण जयंती द्वार का उद्घाटन किया एवं बहुउद्देशीय अटल सभागार का भूमि पूजन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 24 नए आवासीय मकानों का शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नकल रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस कदम से भविष्य में बेहतर छात्र प्रदेश को मिल पाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2021 को हरियाणा 2025 तक लागू कर देगा. स्किल डेवलपमेंट के लिए हरियाणा में स्किल यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है. सुपर-100 कार्यक्रम के तहत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की शिक्षा की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार से साझा की गई यूक्रेन में फंसे हरियाणा के 750 लोगों की डीटेल- सीएम मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details